उत्तर प्रदेश

अमृता की मौत का मामलाः पुलिसकर्मी आकाश भूमिगत, दूसरा मित्र अर्जुन पुलिस हिरासत में

एडोब की टेक्निकल एनालसिस्ट की मौत मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, दो नामजद, पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर दी सफाई

नोएडा। एडोब कंपनी की टेक्निकल एनालसिस्ट अमृता कुमारी की मौत मामले में पुलिस ने उसके परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। तहरीर में दो लोगों को नामजद किया गया है। इनमें एक एडोब कंपनी का ही कर्मचारी अर्जुन दुग्गल है। दूसरा सेक्टर 49 थाने का कंप्यूटर आपरेटर आकाश है। अर्जुन को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि आकाश भूमिगत हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और संभावित स्थानों पर छापे मार रही है।

क्या है मामला

गौरतलब है कि एडोब कंपनी की टेक्निकल एनाल्सिस्ट गाजियाबाद निवासी अमृता कुमारी का शव थाना फेस 3 क्षेत्र के अन्तर्गत  सेक्टर 70 बसई गांव स्थित अशोका पैराडायज इन’ के एक कमरे में फंदे से लटका मिला था। इसकी सूचना होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को दी थी। उधर, परिजनों ने थाने में हंगामा कर अमृता के साथ दुष्कर्म करने और हत्या का आरोप आकाश तोमर नामक पुलिसकर्मी पर लगाया था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और 302 (हत्या) के अंतर्गत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

क्या कहती है पुलिस

उधर, पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गय़ा है कि 2 अगस्त को थाना फेस-3 नोएडा के अन्तर्गत ‘अशोका पैराडायज इन’ ग्राम बसई, सेक्टर-70, नोएडा के होटल के मैनेजर संदीप सिहं ने सूचना दी थी कि होटल के कमरा नंबर-120 में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर निरीक्षण किया गया तो होटल संचालक ने बताया था कि हमारे (होटल कर्मियों) द्वारा मृतका के परिजनों के आने पर दरवाजा तोड़ा गया था और महिला का शव छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया था। शव को नियमानुसार कब्जे पुलिस लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।

खुद ऑनलाइन बुक कराया था कमरा

पुलिस का कहना है अब तक की जाँच से पता चला है कि मृतका महिला (अमृता) ने स्वयं आँनलाइन बुकिंग की थी। होटल के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह महिला ठहरने के लिए अकेले ही पहुंची थी। वह महिला एडोब कंपनी में नौकरी करती थी।

अर्जुन दुग्गल से थी दोस्ती

कम्पनी में ही कार्यरत अर्जुन दुग्गल से उनकी मित्रता थी। लेकिन कुछ दिन से आपस में अनबन चल रही थी। सोमवार की सुबह अमृता ने एक विडियों/आडियो अपने साथी अर्जुन दुग्गल को भेजी थी, जिसमें वह आकाश नामक व्यक्ति का नाम ले रही थी। इस विडियो/आड़ियो को अर्जुन दुग्गल ने अमृता के परिजनों को भेजी थी। अमृता एवं उसके मित्र अर्जुन दुग्गल दोनों की आकाश नाम के व्यक्ति से भी दोस्ती थी। ये तीनो अक्सर एक रेस्टोरेन्ट में मिलते थे।

सेक्टर 49 थाने में कंप्यूटर आपरेटर है आकाश

पुलिस का कहना है कि जानकारी मे आया है कि आकाश नाम का व्यक्ति थाना सेक्टर-49 नोएडा पर कम्प्यूटर आपरेटर का कार्य करता था।

अमृता के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली

पुलिस का कहना है कि अमृता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ASPHYXIA AS A RESULT OF ANTEMORTEM  HANGING पाया गया है। उसके परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग अन्तर्गत धारा 376,302 भादवि मे पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

अर्जुन हिरासत में, आकाश भूमिगत

पुलिस के अनुसार नामजद अभियुक्त अर्जुन दुग्गल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य दो नामजद अभियुक्त मृतका महिला के साथ एडोब कम्पनी में कार्यरत थे जिनसे पूछताछ की जा रही है। नामजद अभियुक्त आकाश की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश देने के साथ ही उसकी तलाश की जा रही है। पूरे घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन के वाट्सअप चैट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य सभी बिन्दुओं पर गहनता से जाँच करते हुए विवेचना की जा रही है, जिसका निस्तारण गुणदोष के आधार पर किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रख रहे निगाह

पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा एवं अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा व सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा मुकदमें का निकट पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Recent Posts

रिटायर्ड मेजर जनरल को डिजिटल अरेस्ट कर 37.68 लाख की ठगी

नोएडा न्यूज : नोएडा  में साइबर जालसाजों ने सेवानिवृत्त मेजर जनरल के साथ 37.68 लाख रुपये… Read More

12 hours ago

सलारपुर में नोएडा प्राधिकरण ने अवैध कब्जे से हटाया अतिक्रमण, छह करोड़ की जमीन कराई कब्ज़ा मुक्त

नोएडा : नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सलारपुर में करीब छह करोड़ की जमीन से… Read More

15 hours ago

IPL Play Off : प्लेऑफ की दो टीमें तय, बाकी दो स्थानों के लिए पांच टीमों के बीच जंग जारी

IPL Play Off : दिल्ली कैपिटल्स की जीत से राजस्थान को फायदा हुआ है। साथ… Read More

15 hours ago

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्द सुधरेगी परिवहन व्यवस्था, प्राधिकरण को नेफोवा ने सुझाया ये बस रुट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्द बस सेवा शुरू होने की आस… Read More

2 days ago