खेल

CSK vs LSG: लखनऊ ने चेन्नई को छह विकेट से हराया, गायकवाड़ पर भारी पड़ा यह बल्लेबाज

CSK vs LSG: आईपीएल 2024 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से था। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। दोनों का पिछला मुकाबला भी एक-दूसरे के खिलाफ था। उस मैच में लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ आठ विकेट से जीत हासिल की थी। अब उन्होंने चेन्नई के होम ग्राउंड पर भी उन्हें हरा दिया है। लखनऊ के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई ने 210 रन बनाए थे, जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम आठ मैचों में से पांचों मे जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। उन्होंने चेन्नई निचे घिसकर एक प्वांइट लुढ़क कर पांचवें स्थान पर आ गई है।

लखनऊ ने चेन्नई को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरे मैच में हरा दिया है। अपने होम ग्राउंड इकाना में आठ विकेट से हराने के बाद अब लखनऊ ने चेपॉक में चेन्नई को छह विकेट से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने चार विकेट पर 210 रन बनाए थे। सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी। जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

स्टोइनिस के शतक पर जीत मैच

मार्कस स्टोइनिस ने मोर्चा संभाला और देवदत्त पडिक्कल (13) के साथ मिलकर 55 रनों की पार्टनरशिप की. फिर स्टोइनिस ने निकोलस पूरन (34) के साथ 34 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी की। फिर स्टोइनिस ने 56 गेंदों पर अपना IPL का पहला शतक पूरा किया।स्टोइनिस ने 63 गेंदों पर कुल नाबाद 124 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 13 चौके जमाए। जबकि चेन्नई टीम के लिए कोई भी गेंदबाज मैच विनिंग प्रदर्शन नहीं कर सका। मथीशा पथिराना ने सबसे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि मुस्ताफिजुर रहमान और दीपक चाहर को 1-1 सफलता मिली।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Recent Posts

Big Breaking : अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस नामी सोसाइटी में फँसी लिफ्ट, देखिये रेस्क्यू ऑपरेशन का खौफनाक वीडियो

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक नामी सोसाइटी में लिफ्ट फंसने का… Read More

16 hours ago

तेज गर्मी और लू का कहर, अरिहंत हारमोनी के डीजी में लगी भीषण आग, देखिये वीडियो

ग़ाज़ियाबाद : तेज गर्मी और लू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। तेज गर्मी… Read More

17 hours ago