उत्तर प्रदेश

RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच कल होगा मैच, जाने पिच रिपोर्ट

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हो जाइए। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 29 मार्च शुक्रवार शाम खेला जाएगा। आरसीबी ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराया जबकि केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से मात दी। इसके बावजूद दोनों टीमों की टॉप और मिडिल ऑर्डर बैटिंग की समस्याएं बनी हुई हैं। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है।

बल्लेबाजों की ऐशगाह पिच

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को गेंदबाजों का कब्रगाह कहा जाता है।यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए वरदान साबित होती है। स्टेडियम की पिच भी छोटी जिससे यहां फैंस को ज्यादातर मौको पर रनों की बरसात देखने को मिलती है।हालांकि जब से ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया यहां कम स्कोर वाले मैच भी देखने को मिले है। इस पिच पर चेज करने वाली टीम को फायदा मिलता है। पावरप्ले में बल्लेबाज खुलकर शॉट्स खेलते हैं। इसके अलावा स्लो बॉलर्स यहां हमेशा महंगे साबित होते हैं। छोटी बाउंड्री से चौके-छक्के ज्यादा लगते हैं।

इस पिच पर पंजाब के खिलाफ 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अर्धशतक से आरसीबी खेमे ने राहत की सांस ली होगी । कप्तान फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार से अभी अच्छी पारी की उम्मीद है। केकेआर के पास शीर्ष और मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर , वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और नीतिश राणा हैं जो ईडन गार्डंस पर सनराइजर्स के खिलाफ चल नहीं सके। केकेआर, जो अपने रणनीतिक कौशल और मजबूत लाइनअप के लिए जाना जाता है, अपना दबदबा जारी रखने और जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने का लक्ष्य रखेगा।

चिन्नास्वामी स्टेडियम के ग्राउंड पर अय्यर का प्रर्दशन

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दो गेंद खेली और खाता भी नहीं खोल सके। वैसे चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पिछली दो पारियों में प्रदर्शन अच्छा रहने से उनका मनोबल बढेगा । पिछले साल विश्व कप में यहां नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 128 और दिसंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी-20 में 53 रन बनाए थे। गेंदबाजी में नदीम ने 19 रन देकर एक विकेट लिया, लेकिन महंगे खरीदे गए मिचेल स्टार्क और वरूण चक्रवर्ती प्रभावित नहीं कर सके है। आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने पंजाब के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन बाकी गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Share
Published by
Aashish Gupta

Recent Posts

सलारपुर में नोएडा प्राधिकरण ने अवैध कब्जे से हटाया अतिक्रमण, छह करोड़ की जमीन कराई कब्ज़ा मुक्त

नोएडा : नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सलारपुर में करीब छह करोड़ की जमीन से… Read More

2 hours ago

IPL Play Off : प्लेऑफ की दो टीमें तय, बाकी दो स्थानों के लिए पांच टीमों के बीच जंग जारी

IPL Play Off : दिल्ली कैपिटल्स की जीत से राजस्थान को फायदा हुआ है। साथ… Read More

2 hours ago

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्द सुधरेगी परिवहन व्यवस्था, प्राधिकरण को नेफोवा ने सुझाया ये बस रुट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्द बस सेवा शुरू होने की आस… Read More

23 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया दाखिल, बाबा काल भैरव का भी लिया आशीर्वाद

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन… Read More

1 day ago