आंदोलनःभाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना देकर किया प्रदर्शन
राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी में 75 घंटे का दे रहे धरना
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन ने अपने ऱाष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के समर्थन में सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पर धरना दिया। राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी में 75 घंटे का धरना दिए हुए हैं। वे लखीमपुर खीरी कांड़ के दौषियों को सजा देने और किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे हैं।
भाकियू किसान यूनियन के प्रवक्ता सुनील नागर ने बताया कि पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें शासन और प्रशासन उनकी अनदेखी कर रहा है। लखीमपुर खीरी मामले में दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। किसानों की समस्याओं का निराकरण अभी तक नहीं हुआ है। इसी के विरोध में पूरे देश में 75 घंटे का धरना जिला मुख्यालयों पर दिया जा रहा है। उसी क्रम में यहां भी धरना देकर प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे जो निर्णय राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत लेंगे उसका पालन भारतीय किसान यूनियन एवं सभी किसान साथी करेंगे।
धरना प्रदर्शन में मटरू नागर, अनित कसाना, बेली भाटी, सुरेंद्र नागर, राज्य प्रधान राजमल सिंह, अजीत बैराठी, इंद्रिय, रियासत अली, महेश खटाना, योगेश भाटी, सुनील प्रधान, चाहत राम, मास्टर अजीत पाल नंबरदार, अंकुर शर्मा, ललित चौहान, जरीन खान आदि शामिल थे।