हमारे बारे में

“फ़ेडरल भारत ” देश का सच है, जो मुखरता से जनहित में सरकारों से सवाल पूछता है, फ़ेडरल भारत देश के दिल दिल्ली से संसद जाने का रास्ता उत्तरप्रदेश की खबरे जनमानस तक पहुँचाता है।

हमारा कार्य है, सवाल पूछना चाहे वो पक्ष हो या विपक्ष, राइट हो या लेफ्ट, हम पूछेंगे क्यूंकि जनता को हमसे उम्मीद है और हमें उस कसौटी पर खड़ा उतरना है।

न्यूज:
1. टॉप खबर: यहां मिलेंगी आपको दिन की टॉप खबरें, वो भी नए कलेवर में, खबरें वो होंगी, जो पूरे देश को हिलाती हैं. जो दिन भर टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर घूमती हैं. जिन ख़बरों से आपकी लाइफस्टाइल बदल सकती है. साथ में मिलती है फेडरल भारत की राय.

2. क्या चल रहा है: इसे ब्रेकिंग न्यूज का ही एक रूप समझ लीजिए. दिन भर देश-दुनिया में कुछ न कुछ होता रहता है. कोई किसी पे स्याही फेंकता है. कोई किसी को थप्पड़ मारता है. और कभी किसी की जान बचाने के लिए कोई अपनी जान दांव पर लगा देता है. ऐसी ही छोटी-बड़ी खबरें, जो आपको कभी फील गुड, कभी फील बैड कराएंगी.

3. पाकी टॉकी: यहां मिलती हैं प्यारे पड़ोसी पाकिस्तान की खबरें. और पाकिस्तान के बारे में वो सारी जानकारी, जो आपको बॉर्डर और ‘LOC कारगिल’ टाइप की फिल्मों से नहीं मिल पाई है.

4. भौंचक: यानी खबरें, जो चौंका दें. बच्चा पीता है कुतिया का दूध. कुत्ते दौड़ा लेते हैं तेंदुए को. कभी आदमी मौत के मुंह से बच निकलता है. तो कभी सोते हुए टें हो जाता है.

Back to top button
Close