खेल

PBKS vs KKR : गब्बर यानी शिखर धवन ने बढ़ाई टेंशन एक बार फिर नही खेलेगे, आईए जाने हेड टू हेड रिकॉर्ड

PBKS vs KKR : आईपीएल के 17वें सीजन में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। मैच से पहले पंजाब किंग्स के लिए एक बुरी खबर आई है। उनके रेग्युलर कप्तान शिखर धवन इस मैच में भी नहीं खेलेंगे। एक बार फिर गब्बर यानी धवन की गैरमौजूदगी में सैम करन ही कमान संभालते नजर आएगे।साथ ही KKR सात में से पांच मैच जीतकर इस समय पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता और पंजाब ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 32 आईपीएल मैच खेले हैं। केकेआर ने 21 और पीबीकेएस ने 11 मैच जीते हैं। पीबीकेएस के खिलाफ कोलकाता का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 245 है। केकेआर के खिलाफ पंजाब का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 214 है। पिछले 5 मैचों में भी केकेआर ने 3 जीत दर्ज की हैं.

कैसा है पिच का अंदाज

ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है क्योंकि यह सपाट रहती है। इस पिच पर उछाल भी देखने को मिलता है। शुरुआत में उछाल से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद भी मिलती है। जैसे-जैसे मैच में खेल आगे बढ़ता है पिच में टर्न और उछाल के कारण स्पिनर ज्यादा प्रभावी हो जाते है।

ईडन गार्डन पर हुए आखिरी आईपीएल मैच में आखिरी गेंद पर रोमांच देखने को मिला और केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबला 1 रन से जीत मैच जीत लिया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.

पंजाब किंग्स: रिली रोशौ/जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा.

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close