खेल

KKR vs DC : ईडन गार्डन्स में विकेट के लिए तरसेंगे गेंदबाज! आंकड़ों से जाने पिच का हाल

KKR vs DC: आईपीएल 2024 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में केकेआर की टीम पंत की सेना पर हावी रही थी और उन्होंने 106 रन से मैदान जीता था। ऐसे में दिल्ली कोलकाता से हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर, दिल्ली जीत की पटरी पर लौट चुकी है और टीम ने लास्ट गेम में मुंबई इंडियंस को हराया था।

वहीं केकेआर के गेंदबाज लास्ट गेम में पंजाब किंग्स के खिलाफ 262 रन के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे थे। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा।

ईडन गार्डन्स की पिच?

केकेआर और दिल्ली के बीच रोमांचक मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है। आईपीएल 2024 में कोलकाता के होम ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई है। बल्लेबाजों के लिए यह मैदान इस सीजन किसी स्वर्ग से कम नहीं रहा है। आखिरी मुकाबले में पंजाब ने इसी ग्राउंड पर 262 रन का लक्ष्य चेज करते हुए इतिहास रचा था।

ईडन गार्डन्स ने आईपीएल में अब तक कुल 90 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 37 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 53 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला इस मैदान पर ज्यादा कारगर रहा है।

हेड-टू-हेड

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स 33 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इन 33 मैचों में से, दिल्ली ने 15 जीते हैं जबकि कोलकाता 17 में विजयी हुई है। लेकिन इस समय दोनों टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक ये कहना सही नहीं होगा कि कौन इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

दिल्ली कैपिटल्स: लिजर्ड विलियम्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close