उत्तर प्रदेशखेल

IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से धोया…अभिषेक शर्मा का जमकर गरजा बल्ला 

आइपीएल 2024 :  सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 165 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने 16 गेंदें शेष रहते चार विकेट खोकर अपने लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत दिलाई थी जिसका फायदा टीम को मिला। चेन्नई के लिए मोइन अली ने दो विकेट चटकाए। चेन्नई को इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने भी हराया था और इस सीजन उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। अभिषेक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जमकर बोला अभिषेक शर्मा का बल्ला 

आईपीएल 2024 में सनराइर्ज हैदराबाद के अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजा। मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़े। महज एक ओवर में अभिषेक शर्मा ने रनों की बारिश कर डाली और पहले एक ओवर मे 27 रन जड़ दिए। जहां से पूरा मैच धोनी की टीम से लगभग बाहर हो गया। टीम को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत दिलाई थी जिसका फायदा टीम को मिला। खास बात ये है एक ओवर में चेन्नई के खिलाफ 27 रन जड़ने वाले अभिषेक शर्मा का युवराज सिंह के साथ है खास कनेक्शन।

युवराज ने अभिषेक को ट्रेनिंग दी है, वह अक्सर सोशल मीडिया पर युवराज सिंह के साथ नजर आते हैं। युवराज ने इसके बाद एक पोस्ट भी शेयर किया, इसमें उन्होंने लिखा कि- मैं तुम्हारे साथ हूं …फिर से अच्छा खेला, लेकिन … खराब शॉट के कारण आउट हो हुए। अभिषेक अपनी धुआंधार पारी की बदौलत ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी रहे. बहरहाल, इस मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 165/5 का स्कोर खड़ा किया. रनचेज करते हुए अभिषेक शर्मा के सामने चेन्नई की ओर से पारी का दूसरा ओवर करने के लिए इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश चौधरी आए।

मार्करम ने लगाया अर्धशतक

हेड और अभिषेक ने हैदराबाद की जीत की नींव रख दी थी, लेकिन टीम को लक्ष्य प्राप्त कराने से पहले अपने विकेट चला गया बैठे। इसके बाद मार्करम ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। हालांकि अर्धशतक पूरा करते ही मार्करम अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें मोइन अली ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद मोइन ने शाहबाज अहमद को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। हालांकि हेनरिच क्लासेन (नाबाद 10) और नीतीश रेड्डी आठ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close