खेल

IPL 2024: चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रनों से हराया, तुषार देशपांडे चटकाए 4 विकेट

IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हराया। चेन्नई के लिए एक बार फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली। चेन्नई को पिछले दो मैचों में हार मिली थी, लेकिन वह जीत की पटरी पर लौटने में सफल रही, जबकि हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

चेन्नई ने की बड़ी जीत दर्ज

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल की शानदार पारियों के बाद तुषार देशपांडे की गेंदबाजी ने शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हराया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ और मिचेल की अर्धशतकीय पारी और दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर सिमट गई।

हैदराबाद पर बड़ी जीत के साथ चेन्नई अंक तालिका में 10 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद की टीम लगातार दो हार के साथ चौथे स्थान पर है।

तुषार देशपांडे बेहतरीन गेंदबाजी

तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को आउट कर हैदराबाद को आठवां झटका दिया। तुषार का इस मैच का यह चौथा विकेट है। 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद का बल्लेबाजो का प्रर्दशन बेहद खराब रहा और उसे अभी 14 गेंदों पर 88 रन बनाने हैं।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close