Uncategorizedउत्तर प्रदेशधर्म-कर्मनोएडा

चाहते हैं अपने ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा तो आज ही बंद करें ये काम

Laxmi Mata Upay: कहते हैं जिन पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है उनको कभी भी आर्थिक तंगी का मुंह नहीं देखना पड़ता है । माता लक्ष्मी उनको सुख संपत्ति और खुशियां भरपूर देती है, पर कुछ कारण ऐसे होते हैं जब आप सुख संपत्ति से परिपूर्ण होते हुए भी आर्थिक तंगी से जूझने लगने लगते हैं । अगर आप सुख समृद्धि के धनी हैं तो माता लक्ष्मी की आप पर असीम कृपा है। इस कृपा को बनाएं रखने के लिए आपको गलती से भी यह कार्य नहीं करने चाहिए।

सूर्यास्त के बाद भूलकर भी ना सोए

सूर्य अस्त होने के बाद सोना अच्छा नहीं माना जाता । आपने अपने बड़ों को कहते हुए सुना होगा उन्होंने बोला होगा कि इस बेला में सोना नहीं चाहिए ऐसी मान्यता है कि इस वक्त देवी-देवता धरती के चक्कर लगाते हैं माता लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए सूर्यास्त के समय सोना बिल्कुल भी नहीं चाहिए।

आज ही छोड़ दे फटे पुराने कपड़े पहनना

अपने घर में दरिद्रता दूर करना चाहते हैं तो फटे पुराने और मैले वस्त्रों को पहनना तुरंत बंद कर दें । ऐसा कहा जाता है कि गंदे कपड़े पहनने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है इसलिए रोज सुबह सुबह उठे तो स्नान के बाद साफ-सुथरे वस्त्र पहने यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर होगा।

अपनी वाणी में लाए मधुरता

माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो अपनी वाणी में मधुरता लाएं और इन खुशियों, सुख, संपदा को बनाए रखने के लिए घर की महिलाओं का सम्मान करें उन्हें इज्जत दें और उन्हें करूणा दिखाएं और बेवजह चीखना चिल्लाना बंद कर दे।

अपने दांतों को साफ़ सुधरा रखें

अपने दांतों को साफ रखना बेहद जरूरी है। यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है । इससे आपकी ओरल हेल्थ भी अच्छी रहती है साथ ही बैक्टीरिया नहीं बन पाते। कई लोग कहते हैं गंदे दांत होने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती हैं।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close