गौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा की इस सोसाइटी में श्रीलंका जैसे हालात, बिल्डर के आगे प्राधिकरण ने भी हथियार डाले

नोएडा : बिजली, पानी भारत के हर नागरिक का मूलभूत अधिकार है, लेकिन नोएडा की एक सोसाइटी में हालात बदतर हो गए है, रविवार को करीब 150 फ्लैट के लोग सड़क पर उतर आये हैं, प्राधिकरण और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।
सेक्टर-79 में हिलस्टन सोसाइटी में करीब 150 फ्लैट में लोग रह रहे हैं। बिजली चोरी का खुलासा होने के बाद विद्युत निगम ने सोसाइटी के अस्थायी बिजली कनेक्शन का नवीनीकरण नहीं किया। सोसाइटी में 14 सितंबर से 18 से 20 घंटे जनरेटर से बिजली की आपूर्ति हो रही है। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि 13 सितंबर से पहले 7.35 रुपये प्रति यूनिट बिल लिया जा रहा था। अस्थायी कनेक्शन कटने के बाद स्मार्ट मीटर के माध्यम से 30 रुपये प्रति यूनिट और 265 रुपये रोजाना वसूले जा रहे हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष हुई बैठक की बातें भी बिल्डर ने नहीं मानी। इस बैठक में 20 रुपये प्रति यूनिट और तीन दिन का 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया था।पुलिस आयुक्त को इस मामले में शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस बिल्डर के दो प्रतिनिधियों को अपने साथ ले गई, परंतु बिजली की समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। आरोप है कि लिफ्ट नहीं चल रही है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रविवार को लोगों ने बिल्डर, प्राधिकरण और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, लोग सड़क पर उतर आये।

वोट दिया, विधायक और सांसद नहीं कराते समस्या का समाधान 

प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने आते हैं लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि समस्या का समाधान करने के लिए नहीं आता है। लोगों का आरोप था कि विधायक पंकज सिंह को लोगों से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनके पास नोएडा के लिए वक़्त नहीं है। सांसद भी किसी समस्या के समाधान के लिए काम नहीं करते। लोगों ने नेताओं के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close