हमास के पैरोकार ईरान को अमेरिका ने दिया बड़ा झटका, अब लगाए ये नए प्रतिबंध
नोएडा: इसराइल के साथ चल रहे युद्ध में फिलिस्तीन और हमास का समर्थन कर रहे ईरान को अमेरिका ने फिर जोर का झटका दिया है। ईरान पर नए प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए अमेरिका ने इस बात पर जोर दिया है कि यूक्रेन युद्ध से लेकर इजराइल में चल रही जंग के दौरान ईरान के घटक कदमों को देखते हुए प्रतिबंध लगाना जरूरी हो गया था।
ट्वीट कर दी प्रतिबंध की जानकारी
बृहस्पतिवार को अमेरिका ने इसराइल के साथ चल रहे युद्ध में हमास आपके साथ खड़े ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। अमेरिका ने इस बात पर जोर दिया है कि यूक्रेन युद्ध से लेकर इजराइल में चल रही मौजूदा जंग के दौरान ईरान द्वारा उठाए जा रहे घटक कदमों को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाना जरूरी हो गया था। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन ने बृहस्पतिवार को ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि अमेरिका ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और वाव कार्य कर्मों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है। इसराइल और हमास आतंकियों में जारी जंग के बीच अमेरिका ने ईरान के मिसाइल एवं ड्रोन कार्य कर्मों को निशाना बनाते हुए नए प्रतिबंध लागू किए हैं।