हर बार से अलग होगी इस बार मथुरा में जन्माष्टमी, इस पोषक को धारण करेंगे बिहारी जी
मथुरा: कारागार में जन्म लेने वाले भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली में इस बार वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर बिहारी जी को जेल के बंदियों द्वारा बनाई ठाकुर जी की पोशाक धारण कराई जाएगी। बांके बिहारी मंदिर में ऐसा पहली बार होगा, जब भगवान बांके बिहारी जी जेल में बनी पोशाक को धारण करने वाले है।
भगवान श्री कृष्ण के मामा कंस ने उनकी माता देवकी और पिता वासुदेव को अपनी कारागार में बंद कर दिया था, क्योंकि उसे मालूम था की उसकी मौत भी इन्ही देवकी मैया के गर्भ से पैदा होने वाली संतान के हाथो होगी।इसी लिए उसने अपनी बहिन और बहनोई दोनों को यानी श्री कृष्ण के माता पिता को कैद कर लिया था । तभी कारागार में भादों की अष्टमी को श्री कृष्ण ने जन्म लिया और वहीं भादौ की अष्टमी अब आने वाली है । जब सात तारीख को श्री कृष्ण का जन्मोत्सव या कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जानी है ।
चूंकि भगवान जेल में जन्में तो इस बार जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार ने सोचा क्यों न हम अपनी तरफ से कैदियों के द्वारा इस तरह की पोशाक बनाएं, जोकि अष्टमी के मौके पर भगवान बांके बिहारी को पहनाई जाएं और उसी पोशाक में कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान अपने भक्तो को दर्शन देने वाले है । जिसके लिए कल प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति इस पोशाक को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में गोस्वामी समाज के सेवायत को सौंपने वाले है ।वहीं इस पोशाक में राधा कृष्ण दोनों के ही 11 वस्त्र है जोकि पूरे भेंट किए जायेंगे।