गलगोटिया में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जारी, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सलभ सोनल का स्वागत
ग्रेटर नोएडा : आठवीं उत्तर प्रदेश वाहिनी, हापुड़ की ओर से आयोजित गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को भी जारी रहा। शिविर के छठवें दिन एनसीसी समूह मुख्यालय, ग़ाज़ियाबाद ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सलभ सोनल द्वारा कैम्प का निरीक्षण किया गया। कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अजय कोहली द्वारा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सलभ सोनल का स्वागत किया।
मंगलवार को निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमांडर ने फ़ायरिंग, ओटी, मैप रीडिंग, टैंट पिचिंग, फ़ील्ड सिंगनल व हैल्थ हाइजिन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेटस से वार्ता कर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सभी कैडेटस को ग्रुप कमांडर द्वारा एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु व घर घर तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित किया तथा सेना में उच्च शिखर पर पहुँचने के लिये भी प्रेरित किया। जिससे सभी कैडेटस ने भाव विभोर होकर भारत माता की जय के नारे लगाये।
विश्वविद्यालय से मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने कैडेटस के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वाइस चांसलर डॉक्टर प्रीती बजाज ने कैडेटस को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुँजी है। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर महोदय ने गलगोटियाज विश्वविद्यालय के सहयोग के लिये धन्यवाद प्रेषित किया और जीसीईटी के डायरेक्टर ब्रजेश कुमार, जीयू पॉलिटेक्निक के डीन मोहित गहरवार, मीडिया प्रभारी श्रीशांत शर्मा एवम् भगवत प्रशाद शर्मा, एनसीसी प्रशिक्षक दुष्यंत राणा, को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया। ग्रुप कमांडर महोदय के निरीक्षण के दौरान कैम्प में तैनात समस्त अधिकारी, कैम्प कमांडेट अजय कोहली, डिप्टी कैम्प कमांडेट कर्नल जे०एस० पवार रिसालदार, मेजर दुर्योधन सिंह, कैम्प कैप्टन कर्मवीर सिंह, ले० प्रदीप कुमार, ले० ममता व समस्त पी० आई० स्टाफ़ मौजूद रहे।