उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

अकुशल हस्तशिल्पयों को दिया जाएगा 10 दिनों का प्रशिक्षण

एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के इच्छुक लोग ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले में एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत अकुशल हस्तशिल्पियों और कारीगरों को दस दिनों का प्रशिक्षण देकर उन्हें कुशल बनाया जाएगा। जिले के जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त अनिल कुमार ने राज्य सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत जिले के चिन्हित उत्पाद रेडीमेड गारमेंट्स से संबंधित सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राफ्ट की बेसिक एवं एडवांस्ड ट्रेनिंग एवं उद्यमिता विकास का दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से होगा। इस मौके पर टूल किट का वितरण भी होगा। रेडीमेड गारमेन्ट उत्पाद के आजीविका के साधनों को सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लोग 10 मई तक अपना आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। इस योजना में 10 मई तक के आवेदन का ही साक्षात्कार लिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद आधुनिकतम तकनीकि पर आधारित उन्नत किस्म के टूल किट भी प्रशिक्षार्थियों को दिए जाएंगे।

उन्होंने उक्त योजना में पात्रता के बारे में बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की तिथि को प्रशिक्षार्थी की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।  शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं होगी। आवदेक के द्वारा भारत सरकार अथवा प्रदेश सरकार की अन्य किसी योजना के तहत उत्पाद से संबंधित टूलकिट का लाभ विगत 2 वर्षो में प्राप्त नहीं किया हो, आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य को योजना के तहत केवल एक बार ही लाभ दिया जायेगा, परिवार से आशय पति एवं पत्नी से है। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक के द्वारा पात्रता की शर्तो को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में घोषणा पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र तथा गौतम बुद्ध नगर में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं या सहायक आयुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार मोबाइल नंबर 8447328254 या शशि बिंदु कुमार मोबाइल नंबर 9711616427 से सम्पर्क कर सकते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close