सीयूईटीःडीपीएस एनटीपीसी, विद्युत नगर के प्रथम को मिले शत्- प्रतिशत अंक
अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र तथा इतिहास विषय में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए, सभी ने दी बधाई
ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल एनटीपीसी, विद्युत नगर के छात्र प्रथम गुप्ता ने सीयूईटी (कॉलेज यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि के लिए डीपीएस की प्रधानाचार्य ने प्रथम व उसके माता पिता को बधाई दी है।
वर्ष 2021-22 के विद्यार्थी प्रथम गुप्ता (मानविकी वर्ग) ने विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र तथा इतिहास विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस वर्ष पहली बार विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
प्रथम गुप्ता वर्ष 2021-22 में मानविकी वर्ग के टॉपर रहे। साथ ही उन्होंने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में उद्यमी (एंटरप्रेन्योरशिप) जैसे विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए थे। प्रथम गुप्ता ने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से राजनीति शास्त्र ऑनर्स में अपनी आगे की शिक्षा जारी रखना चाहते हैं।
प्रथम गुप्ता की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने प्रथम गुप्ता के साथ ही उनके माता-पिता को इस गौरवान्वित क्षण के लिए हार्दिक बधाई दी। साथ ही विद्यालय के शिक्षक वर्ग को विद्यार्थियों के साथ निरंतर कठिन परिश्रम कर भविष्य में भी इसी प्रकार का परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित किया।