14th एवेन्यू सोसाइटी निवासियों को जल्द ही मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात
गौर सिटी में स्थित 14th एवेन्यू सोसाइटी के निवासियों को छः वर्षों से ट्रैफिक जाम की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब गौर मेनेजमेंट ने सोसाइटी के लिए दूसरा मुख्य द्वार बनाकर दिया जाने की मंजूरी दे दी है। जिससे निवासियों को जाम से निजात मिल सकेगा।
ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी में स्थित 14th एवेन्यू सोसाइटी में लगभग 4 हजार परिवार रहते हैं। जो पिछले छः वर्षों से दूसरे मुख्य द्वार मिलने का इंतजार कर रहे थे। क्योंकि सोसाइटी के इकलौते मुख्य द्वार पर गाड़ियों के आवागमन से रोड़ पर घंटों तक जाम लगा रहता और सोसाइटी के सामने बाले रोड़ पर रोजाना सुबह, शाम को अत्यधिक जाम होने के कारण निकलना मुश्किल हो रहा था। सोसाइटी निवासी डी.के. सिंह ने बताया कि 14th एवेन्यू सोसाइटी के मुख्य द्वार पर जाम की समस्या एवम मंदिर बनवाने के विषय में सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल ने कई बार गौर मैनेजमेंट, क्षेत्रीय विधायक, क्षेत्रीय सांसद और प्रशासन को सूचित किया था लेकिन अभी तक कोई सफल समाधान नही मिल रहा था। लेकिन अब 14th एवेन्यू सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल से एक उम्मीद की किरण मिली है। दूसरे मुख्य द्वार एवम मंदिर बनवाने की समस्या को लेकर प्रतिनिधि मंडल की गौर मैनेजमेंट के साथ दर्जनों बैठक हुई, जिसके परिणामस्वरूप अब गौर मेनेजमेंट ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि मई 2023 तक सोसाइटी के लिए दूसरा मुख्य द्वार बनाकर दिया जाएगा। जिससे निवासियों को जाम से निजात मिल सकेगा। जिसके लिए सोसाइटी प्रतिनिधि मंडल ने गौर मैनेजमैंट का आभार व्यक्त किया। कुछ महीनों से लगातार चली आ रही जाम की समस्या को समाधान तक पहुंचाने में सोसाइटी प्रतिनिधि मंडल ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सोसाइटी प्रतिनिधि मंडल में डी.के. सिंह, राजीव चैटर्जी, दीपक चौहान, आशुतोष सिंह, एस.वी. त्यागी, हिमांशु सिंह, अंकुर वैश और चेतन कुमार इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।