उत्तर प्रदेशदिल्लीनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नेशनल रियल एस्टेट डिवेलपमेंट काउंसिल (एनएआरइडीसीओ) का 16वें राष्ट्रीय दीक्षांत समारोह संपन्न, रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता पर जोर देने की उठी मांग

नई दिल्ली : नेशनल रियल एस्टेट डिवेलपमेंट काउंसिल (एनएआरइडीसीओ) के राष्ट्रीय दीक्षांत समारोह में रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता पर जोर देने की मांग उठी है।’फोस्ट्रिंग ट्रस्ट विद ट्रांसपेरेंसी: पाथवे 2047′ की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में भविष्य के आवासीय परिदृश्य का रोडमैप प्रस्तुत किया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम कार्यक्रम में गवर्निंग काउंसिल, एनएआरइडीसीओ सदस्यों तथा रियल एस्टेट एवं कंस्ट्रक्शन सेक्टर के शेयरधारकों ने हिस्सा लिया।

2047 तक भारत 30 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी के साथ बनेगा विकसित देश : हरी बाबू

एनएआरइडीसीओ के अध्यक्ष हरी बाबू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “भारत में राष्ट्रीय और राजकीय स्तर पर हरित शहरों का विकास करने पर जोर देने की आवश्यकता है,क्योंकि 2047 तक भारत 30 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी के साथ एक विकसित देश बन चुका होगा और रियल एस्टेट एवं कंस्ट्रक्शन सेक्टर के विकास के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी।” उन्होंने हाउसिंग सेक्टर के विकास के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर ब्याज दरों को मौजूदा दरों 8-9 फीसदी से घटाकर 6-6.5 फीसदी तक करने का सुझाव भी दिया।

अमेरिका कि तरह भारत में भी किराए की आवास नीति को मिले प्रोत्साहन

एनएआरइडीसीओ के चेयरमैन डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि,”अमेरिका में 50 प्रतिशत आबादी किराए के घरों में रहती है और भारत में भी हमें किराए की आवास नीति को प्रोत्साहन देना चाहिए। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को तरक्की के नए अवसर मिलेंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने भी किया सम्बोधित
कार्यक्रम में आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने टेंडरों में होने वाली धांधली पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा,” टेंडर भरते समय बिल्डर असल लागत से कम रकम भरते हैं लेकिन बाद में उसे बढ़ा देते हैं। इस रोकने के लिए पारदर्शी कार्यप्रणाली की जरूरत है ताकि वाजिब कीमतों पर मकान बनाए जा सकें।

2047 तक भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री को मजबूत बनाना लक्ष्य

एनएआरइडीसीओ के उपाध्यक्ष भारत अग्रवाल ने बताया कि, “हमारा लक्ष्य 2047 तक भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री को मजबूती और विकास के समुचित अवसर प्रदान करना है।” आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) के चेयरमैन संजय कुलश्रेष्ठ ने आने वाले समय में रियल स्टेट सेक्टर में और ज्यादा तेजी की उम्मीद जताई।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल
आवास और शहरी मामलों के सचिव मनोज जोशी, दिल्ली रेरा प्रमुख आनंद कुमार, गुजरात रेरा प्रमुख अनिता करवाल, ओडिशा रेरा प्रमुख प्रदीप कुमार बिस्वाल और हिमाचल प्रदेश रेरा प्रमुख श्रीकांत बल्दी भी अपने विचार रखे। नेक्स्टजेन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि रेड्डी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close