×
नोएडा

नोएडा की वो 18 जगह, जहां बारिश में जाना है मना, यातायात विभाग ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर दी ये जानकारी

नोएडा : अगर आप नोएडा में रहते है तो बारिश में निकलने से पहले उन स्थानों के बारे में जान लीजिये, जहां जलभराव हो जाता है। यातायात विभाग ने नोएडा प्राधिकरण को उन स्थानों की जानकारी दी है जहां जरा सी बारिश में पानी भर जाता है।
यातायात विभाग ने इन स्थानों को किया चिन्हित

यातायात विभाग ने 18 जगह जिले में चिह्नित की हैं, जहां जलभराव की सबसे अधिक समस्या होती है। विभाग ने प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया है, जिससे यहां होने वाले जलभराव से बचा जा सके

जगहो के नाम कुछ इस तरह है
1.महामाया फ्लाई ओवर
2. दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-02 से सेक्टर 18 चढ़ने वाला लूप फिल्मसिटी फ्लाई ओवर
3. दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी चढने वाला लूप
4. गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 से चिल्ला की ओर उतरने वाला लूप फ्लाई ओवर

5. खोड़ा लेबर चौक सेक्टर-58

6. सेक्टर 60 की ओर एलीवेटेड उतरने पर एलीवेटेड व यू-फ्लैक्स कम्पनी की ओर
7.यू-फ्लैक्स कम्पनी के पास सेक्टर 59 मैट्रो स्टेशन
8.शाहबेरी गांव सड़क पर दोनों ओर
9.कुलेशरा तिराहा व पुलिस चौकी से आगे दोनों ओर
10. कस्बा सूरजपुर यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाईंट से 100 मीटर आगे ग्रेटर नोएडा
11. सुल्तानपुर गांव के सामने अण्डरपास के नीचे
12. सीआरपीएफ कैंप के सामने डीएससी मार्ग पर
13. हिंडन नदी व फूलगण्डी यू-टर्न के बीच मुख्य मार्ग पर दोनों ओर
14. चौगानपुर गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा
15. निराला ग्रीन गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा
16. क्राउन प्लाजा गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा
17. एक्सपोमार्ट अंडरपास
18. तिलपता गांव, कन्टेनर डिपो, डीएससी मार्ग पर

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close