×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

नोएडा के सेक्टर 64 में कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से 21 वर्षीय युवक की करंट से मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): फेस-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-64 में स्थित होंग कोंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से एक कर्मचारी की जान चल गई। युवक बिना सेफ्टी मानकों के बिजली का काम कर रहा था।
कंपनी में नहीं हैं सुरक्षा के प्रबंध
सेक्टर 64 में होंग कोंग टेक्नोलाजी के नाम से बड़ी कंपनी है। इसमें 21 साल का नौजवान दलीप सिंह काम करता था। सोमवार को वह कंपनी में बिजली का काम कर रहा था, अचानक उसे जोर का करंट लगा और वह बेसुध होकर गिर पड़ा। आसपास काम कर रहे साथ कर्मचारियों ने उसे उठाया और सीपीआर देने की कोशिश की। बाद में उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन युवक की जान को नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
सूचना मिलने के बाद फेस-3 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 21 वर्षीय दलीप सिंह ने अभी हाल ही में इलेक्ट्रिशियन के रूप में ज्वाइन किया था।
कंपनी में नहीं थे सेफ्टी मानक
आरोप है कि कंपनी में बिना सेफ्टी मानकों को पूरा किए ही प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों से काम कराया जा रहा है। आमतौर पर सेक्टर 63, सेक्टर 64 और सेक्टर 65 में स्थित अधिकांश कंपनियों में सेफ्टी मानकों का पूरी तरह पालन नहीं किया जाता है। ऐसे में कर्मचारियों की जान जाने की आशंका बनी रहती है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close