नोएडा प्राधिकरण की 216वीं बोर्ड बैठक : रजिस्ट्री, ई-बसों का संचालन समेत लिए गए पांच बड़े निर्णय
Noida News : नोएडा प्राधिकरण में आज यानी 2 जनवरी 2025 को दोपहर 3:00 बजे 216वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 5 मुख्य प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बता दें बोर्ड बैठक का आयोजन मुख्य सचिव एवं अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश, मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो शहर के विकास और प्रशासनिक प्रक्रिया को बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होंगे।
1. औद्योगिक भूखण्डों के आवंटन पर निर्णय
बैठक में औद्योगिक भूखण्डों के आवंटन से जुड़ी नई योजना को मंजूरी दी गई। इससे औद्योगिक क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में औद्योगिक भूखण्डों के आवंटन से संबंधित शासनादेश संख्या 7318/77-4-24-76 यू०ओ०/24, दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को प्राधिकरण में अंगीकृत करते हुए भूखण्डों की आवंटन योजना प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।
2. यूनीफाइड पालिसी लागू करने पर चर्चा
प्राधिकरण द्वारा भूखण्डों के आवंटन, पट्टा, कब्जा आदि के मामलों के लिए एक सामान्य नीति (यूनीफाइड पालिसी) लागू करने पर विचार किया गया। इससे सभी कामों में पारदर्शिता आएगी और प्रक्रिया आसान होगी।
3. भूखण्डों की कार्यशीलता पर समीक्षा
प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक भूखण्डों की कार्यशीलता की समीक्षा की गई। जिन भूखण्डों का भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें अंतिम अवसर देने का फैसला लिया गया। जिन भूखण्डों में अतिदेयता के कारण ओ.सी./सी.सी अथवा कार्यशीलता प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा सके, उन्हें भुगतान का एक अंतिम अवसर के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।
4. मल्टीपल जनरल पावर ऑफ एटार्नी के मामलों का निस्तारण
बैठक में उन आवासीय भूखण्डों और फ्लैट्स के मामलों पर भी चर्चा की गई, जिनमें मल्टीपल जनरल पावर ऑफ एटार्नी के कारण अन्तरण या रजिस्ट्री नहीं हो पाई। ऐसे मामलों के निस्तारण हेतु एक विशेष व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया गया।
5. ई-बसों का संचालन
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा प्राधिकरण क्षेत्र में 500 वातानुकूलित ई-बसों के संचालन का प्रस्ताव है। बोर्ड द्वारा नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 300 बसों के संचालन और उनके रूट पर सैद्धांतिक अनुमति प्रदान की गई, जिससे शहर में सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सुलभ बनाया जाएगा।