×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

कार की टक्कर से छात्र की मौत, चार घायल

सभी गलगौटिया यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी, परिजनों को दी गई सूचना

नोएडा। सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल एक छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस  प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात करीब 11 बजे ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत रेयान गोल चक्कर के पास एक कार सवार ने टहल रहे पांच छात्रों को टक्कर मार दी।

इस टक्कर में आयुष शर्मा (उम्र 23 वर्ष) समेत अंजली, ईशा, वैष्णवी और आदित्य बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान आयुष की मौत हो गई। अन्य घायल छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। ये सभी विद्यार्थी गलगौटिया यूनिवर्सिटी के थे। पुलिस ने आयुष के शव को पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के ले लिए भेज दिया गया। सभी के परिजनों को हादसे की सूचना भी पुलिस ने दे दी है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close