उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

किराना स्टोर की जांच में मिला आक्सीटोसिन

पशुओं से ज्यादा मात्रा में दूध निकालने में काम आता है ऑक्सीटोसिन

नोएडा। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले में सभी प्रकार की दवाओं की मानकों एवं गुणवत्ता के साथ मेडिकल स्टोरों पर बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर जांच की जा रही है।

इसी क्रम में बृहस्पतिवार को औषधि निरीक्षक ने प्राप्त सूचना के आधार पर थाना दनकौर पुलिस बल के साथ चौक बाजार बिलासपुर स्थित दिनेश किराना स्टोर की जांच की। औषधि निरीक्षण वैभव बब्बर ने बताया कि जांच के दौरान मौके से पशुओं से ज्यादा मात्रा में दूध निकालने में काम आने वाला ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की 24×100 एमएल की भरी हुई वायल बरामद हुई एवं 20×2 मिली ग्लास एंपुल को रखा पाया गया। उनका मौके पर कोई भी क्रय विक्रय बिल नही मिला और न ही औषधि लाइसेंस दिखाया गया। मौके से दो नमूने संग्रहित कर बाकी बची सभी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को जब्त कर सील कर दिया गया। जब्त ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की कीमत 2000 रुपये बताई जा रही है। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, जिनकी रिपोर्ट आने पर एवं विवेचना करने पर आग्रिम कार्यवाही औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 18/27 के अन्तर्गत माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर में वाद दाखिल कराया जाएगा। औषधि निरीक्षक ने बताया कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को सिंगल यूनिट में ब्लिस्टर पैक में ही विक्रय किए जाने का प्रावधान है। जिसे बिना लाइसेंस के मल्टी डोज वायल में नहीं बेचा जा सकता है। औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया की जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार अभियान संचालित करते हुए मेडिकल स्टोर्स एवं किराना स्टोर की जांच की जाएगी। यदि किसी भी मेडिकल स्टोर या किराना स्टोर संचालक द्वारा ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की मल्टी डोज वियल करते पाये जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close