×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा: कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची 

Greater  Noida : ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कूलर बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। चारों ओर धुआं फैलने से आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के तुस्याना स्थित औद्योगिक इलाके में एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार दोपहर आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर तक नजर आया।

सीएफओ प्रदीप कुमार के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही शुरुआत में दो फायर टेंडर भेजे गए, लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए 6 और दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। स्थिति गंभीर होने पर अन्य स्थानों से 8 और फायर टेंडर मंगवाए गए। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

अभी तक किसी के फंसे होने या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह वायरिंग में फॉल्ट मानी जा रही है, लेकिन पूरी तरह आग बुझने के बाद ही वास्तविक कारण और नुकसान का आकलन किया जाएगा।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close