नोएडा में हॉलिडे पैकेज के नाम पर 200 से ठगी, 17 महिलाओं समेत 32 आरोपी गिरफ्तार, सभी कर्मी
नोएडा/ग्रेटर नोएडा (FBNews) : गैरकानूनी ढंग से कमाई दौलत को खपाने और साइबर ठगी का बड़ा हब बन चुके नोएडा में पुलिस ने अब हॉलिडे टूर पैकेज के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर और उसकी सपोर्टिव कंपनी का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने 17 महिलाओं समेत 32 आरोपियों को अरेस्ट किया है। यह लोक डार्क वेब से डेटा लेकर लोगों को फोन करके हॉलिडे पैकेज के नाम पर लुभाने दावा करते थे।
सेक्टर 63 के ए-25 में चल रहा का कॉल सेंटर
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने शनिवार को खचाखच भरी प्रेस कांफ्रेस के बीच बताया कि पैकेज बुक कराने नाम पर यह लोग घर जाकर पैसे लेते थे। कई बार ऑनलाइन भी भुगतान लिया जाता था। यह लोग हॉलिडे पैकेज के नाम पर अब तक लाखों की ठगी कर चुके हैं। यह लोग नोएडा के सेक्टर 63 के ए25 में Country holiday travel pvt.ltd से फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से ठगी कर रहे थे। जबकि इसकी सपोर्टिव कंपनी एच-169 में चलाई जा रही थी। कंपनी का डायरेक्ट विशाल है, जो फरार है। इसके अलावा सेल्स हेड आकाश, अकाउंट हेड दीपक, सेल्स चीम हेड ज्योति और पील्स टीम के हेड श्रेयस फरार है। पुलिस ने जिन 17 महिलाओं समेत 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वह सभी कंपनी में नौकरी करते हैं।
फाइव स्टार होटल में कराते थे फर्जी बुकिंग
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चार लैपटॉप तीन मॉनिटर एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। यह अब तक सैकड़ों लोगों को बना चुके है। ठगी का शिकार साउथ में घूमने के लिए पांच सितारा होटल फर्जी बुक कराते थे। प्रति एक व्यक्ति से बुक करने के नाम पर लेते थे एक से डेढ़ लाख रुपये करते थे। पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए दो बैंक खाते सीज कराए हैं। इनमें लाखों रुपये जमा हैं। डीसीपी ने बताया कि पुलिस को पांच ऑनलाइन व दो ऑफ लाइन शिकायतें मिली थीं। इनकी जांच के बाद ही इतने बड़े रैकेट का खुलासा हुआ।