×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida Big Breaking : नोएडा में हिंडन की बाढ़ के पानी में 350 कारें डूबीं , करोड़ों का नुकसान

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा बोले, अवैध था कार कंपनी का यार्ड।

नोएडा : भारी बारिश के बीच नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से भारी नुकसान हुआ है। पानी बढ़ने से हिंडन नदी से लगे एक गांव में करीब 350 गाड़ियां डूब गयी है। कंपनी को भारी नुकसान हुआ है।
थाना इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सुत्याना गांव में एक फार्म हाउस पूरी तरह से डूब चुका है। ओला कंपनी ने फार्म हाउस को किराए पर ले रखा है। दिल्ली एनसीआर में ऐसी हज़ारों गाड़ियां है, जिनकी किश्त ड्राइवर समय पर जमा नहीं कर पाए। पैसा नहीं मिलने की वजह से ओला ने इन गाड़ियों को खिंचवा कर फार्म हाउस में रखा हुआ था। मंगलवार को भारी बारिश होने के बाढ़ हिंडन का पानी एकदम बढ़ गया है। पानी में सारी कारें डूब गयी हैं। जानकारी के मुताबिक लगभग 350 गाड़ियां ओला कंपनी की हैं।
कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। अगले कुछ दिनों तक पानी कम नहीं हुआ तो कार पूरी तरह नष्ट हो जाएँगी और बीमा कम्पनियों से मुआवजा मिलना भी गाडी मालिकों के लिए मुश्किल होगा।

क्या कहते है जिलाधिकारी

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि डूब एरिया में ओला कंपनी ने अवैध यार्ड बना रखा था। इसकी कोई अनुमति ओला कंपनी की तरफ से नहीं ली गयी थी।

 

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close