गौतमबद्ध नगर लोकसभा सीट पर 377 मतदाताओं ने डाला अपना वोट, इनके लिए हुआ चुनाव
ग्रेटर नोएडा न्यूज : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर मंगलवार को भी दिव्यांग और 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग के घर पर ही मतदान कराया गया। दादरी, नोएडा और जेवर विधानसभा में दूसरे दिन 22 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया है। दो दिनों में तीनों विधानसभा में महज 377 वोट पड़े है।
तीनों विधानसभाओं क्षेत्र में बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 11488 और दिव्यांग वोटरों की संख्या 9562 है। इनमें से महज 424 मतदाताओं ने ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की स्वीकृति दी है। कुछ मतदाता अपनी बीमारी के चलते जिले से बाहर है। वहीं, कुछ पारावारिक कारणों से बाहर गए हुए है। इससे पहले सोमवार को भी मतदान हुआ। नोएडा विधानसभा में आठ टीमों को मतदान कार्य में लगाया गया। सामवार को नोएडा में 224 मतदाताओं में से 195 ने मत का प्रयोग किया। इसके अलावा दादरी में तीन टीमों को लगाया गया। यहां 110 मतदाताओं में से 79 और जेवर में 9 टीमों ने मतदान कराया। यहां 90 में से 81 मतदाताओं ने अपने मतदान किया है।
दादरी, नोएडा और जेवर विधासनसभा क्षेत्र में 15 और 16 अप्रैल को वोट डलवाने का अभियान शुरू किया गया था। मतदान के लिए नोएडा विधानसभा में आठ टीम, दादरी में तीन और जेवर विधानसभा क्षेत्र में 9 टीमें गाठित की गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि ने बताया कि सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा में पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया।