नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार डिग्गी से बरामद हुई शराब की 400 बोतलें, हरियाणा से जा रही थी बिहार
ग्रेटर नोएडा (Federal Bharat news): illegal liquor त्योहार आते ही अचानक सरकारी विभाग अतिसक्रिय हो जाते हैं। अवैध कारोबार के मामले सामने आने लगते हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के बाद अब आबकारी विभाग की बारी है। आबकारी विभाग के अफसर और कर्मचारी अब दफ्तरों से बाहर निकले और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर चेकिंग अभियान चलाया। विभाग को चेकिंग की दौरान बड़ी कामयाबी भी मिली, जब एक कार में तस्करी करके ले जाई जा रही अवैध शराब की 400 बोतलें बरामद हुईं। कार का चालक मौके फरार हो गया।
कार डिग्गी में भरी थीं शराब की बोतलें
मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बिहार नंबर की कार BR06Dp7404 को रोका। कार रोकते ही उसका चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर आबकारी विभाग की टीम हतप्रभ रह गई। कार की पूरी डिग्गी शराब की बोतलों से भरी हुई थी। बताया गया कि यह शराब हरियाणा से तस्करी करके बिहार ले जा रही थी। बरामद की गई शराब की कीमत लाखों रुपये बताई गई है।
शराब तस्करी का सबसे सक्रिय रूट
जानकारों का कहना है कि शराब तस्करी का यह सबसे आसान रूट माना जाता है। बिहार में क्योंकि शराबबंदी है ऐसे में हरियाणा से शराब खरीदकर लोग बिहार ले जाकर ऊंची कीमतों पर इसकी सप्लाई करते हैं। जुलाई में सेक्टर 63 पुलिस ने भी एक टाटा गाड़ी पकड़ी थी, जिसे तस्करी करके बिहार ले जाया जा रहा था। चालक रास्ता भटकर किसी तरह से सेक्टर 63 छिजारसी पहुंच गया था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।