×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार डिग्गी से बरामद हुई शराब की 400 बोतलें, हरियाणा से जा रही थी बिहार

ग्रेटर नोएडा (Federal Bharat news): illegal liquor त्योहार आते ही अचानक सरकारी विभाग अतिसक्रिय हो जाते हैं। अवैध कारोबार के मामले सामने आने लगते हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के बाद अब आबकारी विभाग की बारी है। आबकारी विभाग के अफसर और कर्मचारी अब दफ्तरों से बाहर निकले और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर चेकिंग अभियान चलाया। विभाग को चेकिंग की दौरान बड़ी कामयाबी भी मिली, जब एक कार में तस्करी करके ले जाई जा रही अवैध शराब की 400 बोतलें बरामद हुईं। कार का चालक मौके फरार हो गया।
कार डिग्गी में भरी थीं शराब की बोतलें
मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बिहार नंबर की कार BR06Dp7404 को रोका। कार रोकते ही उसका चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर आबकारी विभाग की टीम हतप्रभ रह गई। कार की पूरी डिग्गी शराब की बोतलों से भरी हुई थी। बताया गया कि यह शराब हरियाणा से तस्करी करके बिहार ले जा रही थी। बरामद की गई शराब की कीमत लाखों रुपये बताई गई है।
शराब तस्करी का सबसे सक्रिय रूट
जानकारों का कहना है कि शराब तस्करी का यह सबसे आसान रूट माना जाता है। बिहार में क्योंकि शराबबंदी है ऐसे में हरियाणा से शराब खरीदकर लोग बिहार ले जाकर ऊंची कीमतों पर इसकी सप्लाई करते हैं। जुलाई में सेक्टर 63 पुलिस ने भी एक टाटा गाड़ी पकड़ी थी, जिसे तस्करी करके बिहार ले जाया जा रहा था। चालक रास्ता भटकर किसी तरह से सेक्टर 63 छिजारसी पहुंच गया था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close