×
गाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगर

मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

अरिहंत पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 22 लाख रुपये लूट लिए थे

गाजियाबाद। पेट्रोल पंप लूटकांड के वाछित इनामी आरोपी को एसपी ग्रामीण और लोनी बार्डर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से 22 लाख रुपये लूटे थे। इस लूटकांड के मुख्य आरोपी नंदू उर्फ रंजीत पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके पास से देसी पिस्तौल और चोरी मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर सहित अन्य जिलों में एक दर्जन से अधिक चोरी, लूट व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। इसका एक साथी मौके से भाग गया। पुलिस उसे तलाश रही है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसी साल 28 मार्च को अरिहंत पेट्रोल पंप मसूरी के कर्मचारी रुपये जमा करने के लिए एचडीएफसी बैंक गोविंदपुरम जा रहे थे। तभी बदमाशों ने फायरिंग कर 22 लाख रुपये लूट लिए। उसके बाद पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। रविवार (15 मई) की सुबह पुलिस को पता चला कि बंथला नहर बंद फाटक की ओर जाने वाली सड़क पर लूटकांड के आरोपी बदमाश किसी और लूट को अंजाम देने वाले हैं। तुरंत एसपी ग्रामीण टीम व लोनी बॉर्डर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां बदमाशों ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक बदमश के पैर में गोली लग गई। वह राजीव गार्डन लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है और उसका नाम उसका नाम नंदू उर्फ रंजीत बताया गया है। इसका एक अन्य साथी संजय उर्फ काला फरार हो गया। इस मामले में उसके दो साथी मुकेश और सुंदर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। साथ ही उनसे पेट्रोल पंप लूट की धनराशि भी बरामद हो चुकी है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close