75 हजार इनामी बदमाश गोलू पुलिस मुठभेड़ में घायल
पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा
नोएडा। थाना दादरी पुलिस, कुख्यात अनिल दुजाना और रणदीप भाटी के संयुक्त गैंग का शार्प शूटर अनुज चौधरी उर्फ गोलू के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गोलू 75 हजार रूपये का ईनामी बदमाश है। वह दुर्दांत हत्यारा बताया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 15 जून बुधवार को थाना दादरी पुलिस ने बिरयानी पुल के पास पुलिस चौकी अजायबपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अनुज चौधरी उर्फ गोलू निवासी अहमदनगर थाना बीबी नगर जिला बुलन्दशहर हाल निवासी जीडीए कालोनी निकट वोल्गा पैलेश नेहरू नगर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद की पुलिस से मुठभेड हो गई। इस मुठभेड़ में गोलू घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गोलू ने पुलिस दल पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। पुलिस दल ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की तो गोलू के पैर में गोली लगी। इससे वह घायल हो गया। उसे पुलिस हिरासत में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। गोलू के पास से सेन्ट्रों कार, दो दिल्ली से चोरी की गई है, एक पिस्टल तथा कार्बाइन और करबाइन मे लगी मैगजीन से 12 कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि गोलू थाना दादरी के गैंगस्टर एक्ट वर्ष 2018 एवं हत्या के प्रयास वर्ष 2014 के तथा सूरजपुर के हत्या के मुकदमे मे वर्ष 2013 तथा थाना कासना मे हुई 24.03.22 को हत्या के प्रयास की घटना एवं गाजियाबाद के कविनगर थाना एरिया मे हुई 2019 मे विनोद भज्जी नामक व्यक्ति की हत्या की घटना मे एवं हापुड़ कचहरी के अंदर हुई अशोक राका की हत्या के मुकदमो मे 2013 से लगातार वांछित चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी पर थाना सूरजपुर एरिया की हत्या के मामले मे 50 हजार का इनाम भी घोषित है, तथा थाना कविनगर मे हुई विनोद भज्जी की हत्या मे 25 हजार इनाम घोषित है। पुलिस का कहना है कि वह बेहद खतरनाक शातिर किस्म का पेशेवर हत्यारा है जो 2009 से लगातार अपराध की दुनिया मे सक्रिय है जो अनिल दुजाना गेँग का शार्प शूटर है , 2011 से अनिल दुजाना व रणदीप भाटी के संयुक्त गेँग का भी सक्रिय शूटर रहा है। हापुड़ कचहरी मे अशोक राका हत्याकांड व डाबरा के चमन हत्याकांड मे शामिल रहना बता रहा है, तथा 2013 से लगातार वांटेड चल रहा है, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी ज्ञात की जा रही है।