भारत के 83 प्रतिशत पुरुष मांसाहारी!
शाकाहार से दूरीः मीट खाने वाले हिंदुओं की संख्या 6 साल में तेजी से बढ़ी
नई दिल्ली। नवरात्र में इस बार दक्षिणी दिल्ली के मेयर ने मीट बैन का ऐलान कर दिया। इससे पहले अहमदाबाद में भी रोडसाइड स्टॉल्स में नॉनवेज फूड नहीं बेचने का आदेश दिया गया था। बडोदरा और राजकोट के दुकानदारों को नॉनवेज आइटम को कवर करके रखने को कहा गया। इन सारी कवायद के बावजूद भारत में नॉनवेज खाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 (नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे) 2019-21 की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 15-49 साल के 84.4 प्रतिशत पुरुष और 70.6 प्रतिशत महिलाएं नॉनवेज खाती हैं। वर्ष 2015-16 की रिपोर्ट के मुकाबले नॉनवेज खाने वाले पुरुषों की संख्या में पांच फीसद और महिलाओं की संख्या में 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 8 प्रतिशत पुरूष रोजाना तो लगभग 50 प्रतिशत सप्ताह में एक बार और 26 प्रतिशत कभी-कभी मांस खा लेते है। वहीं 5.9 प्रतिशत महिलाएं रोज और 39.3 प्रतिशत सप्ताह में एक बार तो 25.4 प्रतिशत कभी-कभी खाती हैं। गांव की तुलना में शहरों में मांसाहार खाने वाले अधिक है।
वहीं धर्म के आधार पर देखें तो क्रिश्चियन (ईसाई) में 2015-16 से 2019-21 के बीच 5 प्रतिशत, मुस्लिमों में 5 प्रतिशत (लगभग), बौद्ध में 12 प्रतिशत, हिन्दू में 5 प्रतिशत, सिखों में 6 प्रतिशत, जैन में 3.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि अन्य में 12 प्रतिशत की कमी आई है।