आस्थाः एस सिटी के निवासियों ने डूबते और उगते सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर मनाया छठ महोत्सव
आसपास के गांवों से भी लोग आए, खाली प्लाट में घाट बनाकर की गई छठ की पूजा
ग्रेटर नोएडा। एस सिटी के निवासियों और आसपास के सोसाइटी निवासियों ने इस साल भी आस्था एवं विश्वास का प्रतीक महापर्व छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर एस सिटी गोल चक्कर के सामने खाली पड़े प्लॉट में घाट बनाया गया था। घाट में पानी भरकर रविवार को डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया गया और सोमवार को उगते सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर छठ व्रत का समापन किया गया।
भारी संख्या में लोग यहां आते हैं
एस सिटी के निवासी उदय शंकर पाठक, दीपक झा, अंजनी कुमार, सुमन, जितेंद्र कुमार, आत्माराम, राजीव तथा अन्य लोगों ने बताया कि यहां हर साल भारी संख्या में छठ के व्रती अर्ध्य देने यहां आते हैं। प्राधिकरण (अथॉरिटी) से निवेदन किया गया था कि सेक्टर 1 और 2 के लिए अस्थाई रूप से छठ घाट का प्रबंध कर दिया जाए।
आसपास के गांवों से भी लोग आए
इस छठ घाट पर आसपास के गांव एम्नाबाद, चौगानपुर तथा सेक्टर 1 और 2 के सभी सोसायटियों के निवासियों की भागीदारी रहती हैं। इस बार वे यहां आए और छठ महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। यहां स्थानीय निवासियों ने घाट पर हर तरह की व्यस्था की थी। सुरक्षा व्यवस्था का भी भरपूर ध्यान रखा गया था।
विधायक नागर भी थे मौजूद
डूबते सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के अवसर पर दादरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक तेजपाल नागर भी उपस्थित रहे।