कार्रवाईः 71 लाख की शराब को पुलिस ने किया नष्ट
क्यों नष्ट किया पुलिस ने शराब, कितने मात्रा में थी शराब, किसके आदेश से नष्ट किया गया
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना कासना की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आबकारी अधिनियम के तहत पिछले कई वर्षों से रखी शराब को पुलिस ने नष्ट कर दिया। नष्ट की गई शराब 24 हजार 652 लीटर थी। इस अवैध शराब की कीमत करीब 70 लाख 95 हजार रूपये आंकी गई है।
वर्ष 2018 से पड़ी थी शराब
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना कासना की पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर के न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन/एफटीसी-2 के आदेश पर आबकारी अधिनियम से संबंधित पिछले कई वर्षों से थाना कासना में लंबित पड़े 24 हजार 652 लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया। नष्ट किए गए शराब की कीमत करीब 70 लाख 95 हजार रूपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि नष्ट की गई शराब में वर्ष 2018 के 40, वर्ष 2019 के 19, वर्ष 2020 के 29, वर्ष 2021 के 43 और वर्ष 2022 के 10 माल कुल 141 माल से संबंधित सभी प्रकार के शराब को मालखाने से निकलवाकर जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर तथा उस पर रोड रोलर चलवाकर व शराब को गड्ढे में दबवाकर पूरी तरह नष्ट करा दिया गया।
इस मौके पर एसीपी-3 ग्रेटर नोएडा और प्रभारी निरीक्षक कासना पुलिस बल के साथ मौजूद थे।