दादरी एनटीपीसीः तीखी झड़प के बाद प्रदर्शन कर रहे एक दर्जन से अधिक किसान गिरफ्तार
गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर किसान विधायक तेजपाल नागर के आवास पहुंचे
ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी, दादरी कार्यालय पर अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों और महिलाओं पर पुलिस ने वाटर केनन से पानी की बौछार कर उन्हें हटाने का प्रयास किया। इसके बाद भी जब आंदोलनकारी नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में कई महिला और पुरुष घायल हुए हैंं। बाद में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक किसानों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें भारतीय किसान परिषद के नेता सुखबीर सिंह भी शामिल हैं। उधर, लाठीचार्ज, पानी की बौछार और किसानों की गिरफ्तारी से आक्रोशित किसान स्थानीय विधायक तेजपाल नागर के आवास पहुंचे। वहां विधायक के नहीं मिलने पर उनके आवास पर धरना देकर बैठ गए। इस बावत विधायक से बात करनेे की कोशिश फेडरल भारत ने की लेकिन उन्होंने बात ही नहीं की।
क्यों प्रदर्शन कर रहे थे किसान
करीब साढ़े तीन दशक पहले दादरी में एनटीपीसी की स्थापित करने के लिए 23 गांवों की जमीन अधिग्रहीत की गई थी। किसानों का आरोप है कि जमीन का मुआवजा मुंह देखकर की गई थी। जो लोग खास निकले उन्हें अधिक मुआवजा दिया गया। जिनकी कोई जान-पहचान नहींं थी उन्हें कम मुआवजा मिला। किसान एक समान मुआवजा, जिन गांवों की जमीन अधिग्रहीत की गई है उन गांवों का विकास और पीड़ित किसान के परिवार के सदस्य को एनटीपीसी में नौकरी की मांग कर रहे थे। किसानों का यह प्रदर्शन दो दिनों से एनटीपीसी कार्यालय के बाहर चल रहा था।
आंदोलनकारी किसानों के आरोप
आंदोलनकारी किसानों का आरोप है कि वे एनटीपीसी के अधिकारियों सेे बातचीत करने जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें तितर-वितर करने के लिए वाटर केनन से पानी की बौछार शुरू कर दी। किसान तब भी नहीं हटे तो लाठीचार्ज कर दिया गया। उनका आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी ने तो महिला आंदोलनकारियों से काफी भद्दी-भद्दी गालियों से नवाजा। उनसे मारपीट भी की। इस पर आंदोेलनकारियों ने जब एतराज जताया और कहा कि बगैर महिला पुलिस के वे महिलाओं पर कैसे लाठीचार्ज कर रहे हैं और उन्हें हाथ लगा रहे तो इस पर यह अधिकारी बदतमीजी पर उतर आया।
किस आरोप में गिरफ्तार किया किसानों को
आंदोलनकारी किसानों को धारा 144 के उलंघन, उन्हें भड़काने और शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी से अन्य आंदोलनकारी किसान काफी भड़क गए हैंं। वे स्थानीय विधायक तेजपाल नागर के घर गए। वे विधायक से सारी बात बताना चाहते हैं लेकिन विधायक घर पर मौजूद नहीं थे। किसान भी उनके आवास के बाहर बैठकर उनका इंतजार कर रहे थे।