Greater Noida Big News : मॉडलपुर विस्थापन को लेकर रन्हेरा के बाद कुरैब भी मुखर, ग्रामीणों ने पंचायत कर किया ये एलान
ग्रेटर नोएडा : मॉडलपुर विस्थापन को लेकर रन्हेरा के बाद कुरैब गांव के लोग भी मुखर हो गए। मंगलवार को ग्रामीणों ने पंचायत कर मॉडलपुर विस्थापन की मांग की है।ग्रामीणों ने साफ़ कह दिया है कि इससे नीचे कुछ भी उन्हें मंज़ूर नहीं है। इससे पूर्व रन्हेरा गांव के लोगों ने आंदोलन तेज करने के लिए मंगलवार को बैठक की।
कुरैब गांव के लोगों ने मंगलवार को मंदिर पर पंचायत की। कमल सिंह और धर्मेंद्र ने कहा कि हम सभी अपने गांव को मॉडलपुर विस्थापित करना चाहते है। उन्होंने कहा कि हम अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन हम मॉडलपुर विस्थापित होना चाहते है। इसके अलावा हमें कुछ और मंज़ूर नहीं है।
प्रशाशन का ग्रामीणों की मांग पर नहीं ध्यान
ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी उनकी मांग को नज़रअंदाज़ कर रहे है। रन्हेरा गांव में मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में ब्रजपाल ने कहा कि यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारी उनकी मांग को नज़रअंदाज़ कर रहे है। 7 तारीख तक अगर उनकी मांग नहीं मांगी गयी तो वह फिर से आंदोलन करने पर विवश होंगे।