Noida Extension Big Breaking : लखनऊ से आये एक खत से प्राधिकरण आया हरकत में, अब इस सोसाएटी के लोगों को बंधी साफ़ पानी की आस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफ़ेअर रेसिडेंसी में गत दो साल से पानी की समस्या बनी हुई है। लखनऊ से आये एक पत्र के बाद अब प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आ गए है। सोसाएटी के लोगों को आस बंधी है कि अब उनकी समस्या का समाधान होगा और उन्हें पीने का साफ़ पानी उपलब्ध होगा।
सोसाएटी में रहने वाले प्रतीक ने बताया कि 2019 में बिल्डर ने पजेशन दिया था, उसके बाद बिल्डर ने सोसाएटी के लोगों को साफ़ पानी पीने के लिए कोई भी सुविधा नहीं दी।कई बार प्राधिकरण और नेताओं से बात की गयी लेकिन किसी ने नहीं सुनी। हारकर सोसाएटी के लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के जनसुनवाई पोर्टल पर एक शिकायत की। प्राधिकरण को दीपावली बाद लखनऊ से पत्र मिला, जिसके बाद प्राधिकरण हरकत में आया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के सहायक महाप्रबंधक हरेंद्र सिंह ने बताया कि पानी की जांच करने के लिए एक टीम प्राधिकरण की सोसाएटी में जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर सीनियर अधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे।
पानी में 450 टीडीएस की मात्रा
सोसाएटी के लोगों का आरोप है कि आरओ के पानी में भी टीडीएस की मात्रा 450 है। उन्होंने कहा कि पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे है। कई लोगों की किडनी में स्टोन की समस्या है। उन्होंने कहा कि विधायक तेजपाल सिंह नागर से कई बार शिकायत की गयी लेकिन जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत के बाद अब साफ़ पानी मिलने की उम्मीद है।