मिलेनियम स्कूल की तानाशाही पर दादरी विधायक का भी नहीं पिघला दिल, भाजपा नेता के ट्वीट के बाद भी साधा मौन
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के मिलेनियम स्कूल में लेट फीस के नाम पर वसूली को लेकर अब भाजपा नेता भी मैदान में कूद गए हैं। भाजपा नेता ने विधायक और जिलाधिकारी को ट्वीट कर स्कूल पर लगाम करने की मांग की है, उधर विधायक के मौन साधने से अभिभावकों में भारी रोष है।
शैली शर्मा नोएडा एक्सटेंशन की ऐस सिटी में रहती है, उनके पति ग्रेटर नोएडा के एक इंस्टिट्यूट में प्रोफेसर है। उनका बेटा रियांश मिलेनियम स्कूल में कक्षा दो का छात्र है। शैली के मुताबिक 10 अक्टूबर तक उन्हें बेटे की स्कूल फीस जमा करनी थी। उन्होंने जब फीस जमा करने के लिए स्कूल का ऍप खोला तो वो काम नहीं किया। लगातार एप ठप रहा, जिसके कारण फीस जमा नहीं हो सकी, जब सोमवार को वह स्कूल फीस लेकर पहुंची तो एडमिन हेड ने लेट फीस के दो हज़ार और मांगे, जब शैली ने इसको देने से मन किया तो स्कूल ने फीस नहीं ली और एडमिशन काटने की धमकी दे डाली। शैली ने विरोध किया और 100 नंबर पर फ़ोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने स्कूल को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन स्कूल ने लेट फीस माफ़ करने से इंकार करते हुए पुलिस की भी भी नहीं सुनी।इसके अतिरिक्त एक और अभिभावक आशीष कुमार गुप्ता ने भी स्कूल की शिकायत डीएम से की थी। सुपरटेक ईको विलेज-एक निवासी आशीष ने बताया था कि उनके दो बच्चे उक्त स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। दोनों की फीस जब उन्होंने ऍप के माध्यम से जमा करने की कोशिश की तो स्कूल ने लेट फीस लगा दी। फ़ेडरल भारत ने इस खबर को
प्रमुखता से प्रकाशित किया, खबर पर स्कूल एडमिन ने कोई भी बयान जारी नहीं किया। उधर अभिभावक की समस्या का संज्ञान लेते हुए बिसरख भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष डी के जायसवाल ने डीएम, सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर को ट्वीट करके समस्या का समाधान करने की मांग की।
— Ashish kumar Gupta (@Ashishk78213259) November 2, 2022
लेकिन भाजपा नेता के ट्वीट के बाद भी विधायक ने कोई जवाब नहीं दिया। इससे अभिभावकों में भारी निराशा है और उनका कहना है कि नेता स्कूल से मिले हुए है, इसी वजह से उन्होंने चुप्पी साध रखी है।