बड़ी कार्रवाईः अतिक्रमण कर बनाई अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर
कहां और किस स्थान पर और किसने चलवाया है बुलडोजर, कितने की संपत्ति मुक्त कराई गई, किसने किया था कब्जा
नोएडा। फेस टू थाना क्षेत्र के सेक्टर 82 स्थित गेझा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकानों को बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। यह गेझा ग्राम पंचायत की जमीन थी जिसे प्रशासन खाली करा रहा है। जिस जमीन पर कब्जा किया गया था उसकी कीमत चार अरब रुपये आंकी गई है।
किसने और कबसे किया हुआ था कब्जा
गेझा गांव की ग्राम पंचायत की जमीन पर एक कथित बाबा ने अवैध रूप से कब्जा कर उस पर 16 दुकानें बना ली थी। इन दुकानों से वर्ष 2008 से हर महीने लाखों रुपये का किराया बाबा के चेले वसूलते थे। शुरू में बाबा ने इस जमीन पर अतिक्रमण कर अपनी झोपड़ी (कुटी) बना ली थी। बाद में धीरे-धीरे पूरी जमीन पर ही कब्जा कर दुकानें बनाकर उनसे किराये की वसूली करवाता था। अब तक वह करोड़ों रुपयों की किराये की वसूली कर चुका है।
सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात
जिस समय दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही थी उस समय सुरक्षा की दृष्टि से और किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
क्या कहते हैं एसडीएम
दादरी के एसडीएम आलोक सिंह ने बताया अभी जमीन को कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक जमीन पूरी तरह से कब्जा मुक्त नहीं हो जाती। बुलडोजर के जरिये दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है।