सुरक्षा में चूकः सुरक्षा में लगे देरी से पहुंचे 15 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी
ड़ीसीपी ने लिया मामले का कड़ा संज्ञान, की कार्रवाई, दिए वेतन काटने के आदेश
ग्रेटर नोएडा। यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आने पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक हुई। जिन पुलिस कर्मियों की उनकी सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई थी उनमें से कई पुलिस कर्मचारी व अधिकारी देर से पहुंचे। ऐसे लापरवाह पुलिस कर्मचारियों पर डीसीपी ने कार्रवाई की है।
इंडिया वाटर वीक कार्यक्रम में आए थे धनखड़
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कई केंद्रीय व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित इंडिया वाटर वीक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इस कार्यक्रम का समापन पिछले सप्ताह राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया था। कार्यक्रम में देश-विदेश के कई विशेषज्ञों ने भाग लिया था। इनमें सैकड़ों लोगों ने जल संरक्षण, तालाब, सरोवर व घटते जलस्तर, जलस्रोत सहित अन्य विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। सातवें इंडिया वाटर वीक का समापन आज शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आए थे। वे समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे।
देरी से पहुंचे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी उनमें 15 पुलिस कर्मचारी और अधिकारी देरी से पहुंचे। देरी से पहुंचने वालों में दो थानाध्यक्ष, एक उपनिरीक्षक (एसआई), एक आईटी सेल का उपनिरीक्षक (एसआई), एक महिला उपनिरीक्षक (एसआई), 6 हेड कांस्टेबल, चार महिला कांस्टेबल शामिल हैं।
ये की गई कार्रवाई
इनके देरी से पहुंचने के मामले को डीसीपी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने एसे सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन काटने के आदेश दिए हैं।