संयुक्त छापेः गारमेंट फैक्टरी पर आयकर व जीएसटी ने मारे छापे
कब से मारे जा रहे छापे, कितने घंटे हो गए हैं छापेमारी के, कितने रुपये नगदी बरामद हुए
नोएड़ा। नोएडा के फेस-तीन थाना क्षेत्र के सेक्टर 68 स्थित यूनाइटेड एक्जिम (United Exim) नामक गारमेंट फैक्टरी पर आयकर (इनकम टैक्स) और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की संयुक्त रूप छापे मारे। ये छापेमारी पिछले 16 घंटे से जारी है। छापे के दौरान काफी लाखों रुपये और कुछ महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए हैं।
शनिवार से रात से ही छापेमारी जारी
आयकर व जीएसटी विभाग की टीम शनिवार देर रात को गारमेंट फैक्ट्री पहुंची और उन्होंने छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी।
संयुक्त टीम के सदस्य तो इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं लेकिन सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान 60 लाख रुपये से अधिक नगदी बरामद हुई है।
क्यों मारे गए छापे
इस गारमेंट कंपनी पर जीएसटी का करोड़ों रुपये बताया जा रहा है। यही नहीं जीएसटी चोरी की भी आशंका है। बकाये की राशि की वसूली कर लेने का दावा भी सूत्रों ने किया है। आयकर चोरी की भी आशंका जताई जा रही है। आयकर विभाग की टीम कागजातों की जांच में जुटी हुई है।
लगातार हो रही पूछताछ
इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैनात किया गया है। छापे के दौरान जो नगदी और महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए हैं उनके बारे में टीम के अधिकारी फैक्टरी के मालिक से लगातार पूछताछ कर रहे हैं लेकिन जवाब से टीम संतुष्ट नहीं है। अभी छापेमारी जारी है।