हादसाः चलती बस बन गई आग का गोला
कहां हुई यह घटना, हादसे के कितने लोग हुए शिकार, आग लगी बस का क्या हुआ
नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक चलती यात्री बस में आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते किसके पहले ही देखते-देखती बस आग के गोले में तब्दील हो गई। बस में बैठी सवारियों ने बस कूदकर अपनी जान बचाई। बस में आग क्यों लगी, इसकी जांच जारी है। लेकिन समझा जा रहा है कि शाट सर्किट की वजह से आग लगी जो जल्दी ही फ्यूल टैंक के पास पहुंच गई।
सवारियों ने बस से कूदकर जान बचाई
हादसे का शिकार हुई बस में काफी सवारियां बैठीं थी। बस में आग लगने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार शुरू हो गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए बस से कूदना शुरू कर दिया। कोई जनहानि होती, इसके पहले ही सभी सवारी बस से कूद पड़ी थीं। इसके कारण जनहानि होने से बच गई।
लोगों ने दी फायर ब्रिगेड को सूचना
एक्सप्रेस-वे पर बस में आग लगने और आग की भयावहता से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और कर्मचारी जब तक पहुंचे तब तक बस पूरी तरह से जल गई थी। बस परी चौक से नोएडा की ओर आ रही थी।