अपराधः मोबाइल फोन लूट को बना लिए थे धंधा, पुलिस ने तीन को दबोचा
कौन हैं आरोपी, कितने मोबाइल फोन हुए बरामद, किसने लिखाई थी स्नैचिंग की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना कासना की पुलिस ने मोबाइल लूट को अपना धंधा बना लिए तीन लोगों को गिफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूट और चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
कौन हैं आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना कासना की पुलिस ने मोबाइल फोन के लूट में वांछित मोहित निवासी ग्राम मैंथना जगतपुर, थाना औरंगाबाद, जिला बुलन्दशहर, तरुण निवासी ग्राम खानपुर, थाना कासना, जिला गौतमबुद्धनगर और कपिल निवासी ग्राम भावसी, थाना औरंगाबाद, जिला बुलन्दशहर को थाना क्षेत्र के चौकी घंघोला के सामने से गिरफ्तार किया।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि दिलवेश गौतम निवासी मीरपुर बगवाला, थाना अगोता, बुलन्दशहर ने मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके कीमती मोबाइल फोन को झपट्टा मारकर लूट लिए हैं। इस पर पुलिस ने भादवि की धारा 392 के रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लिया और घटना में शामिल लोगों का पर्दाफास कर लूटे गए मोबाइल फोन के साथ ही विभिन्न जगहों से लूटे गए विभिन्न कंपनियों के अन्य तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए।