आक्रोशः एलिगेंट विले सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन
क्यों किया लोगों ने प्रदर्शन, क्या है उनकी समस्या, क्या कहते हैं सोसायटी के लोग
ग्रेटर नोएडा। एलिगेंट विले सोसाइटी के लोगों ने बिजली, पानी और लिफ्ट की खराबी की समस्या के समाधान के लिए एकजुट होकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। यहां के निवासियों का कहना है कि रोजाना बिजली की समस्या बनी रहती है। पानी की समस्याओं से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। लिफ्ट खराब है। ऐसे में लोगों को 19 मंजिल तक सीढ़ियां से आना-जाना पड़ता है।
धैर्य जवाब दे गया
उपरोक्त समस्याओं से यहां के निवासी रोज सामना कर रहे हैं। आज उनका धैर्य जवाब दे गया। वे सभी इकट्ठे होकर इन समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। धरना और प्रदर्शन में बूढ़े, बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी।
क्या कहते हैं यहां के निवासी
यहां के निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने बायर्स से पूरे पैसे वसूल कर झूठे वादे कर अधूरी सोसायटी में पजेशन दे दिया। बायर्स मूलभूत सुविधाओं के बिना रहने को मजबूर हैं। कभी पानी नहीं आता, कभी बिजली के तार में आग लग जाती है तो कभी लिफ्ट खराब हो जाती है। सभी टावर्स में एक ही लिफ्ट लगी है जो अक्सर खराब रहती है। इससे यहां के निवासी 19 मंजिल सीढ़ियों से आने-जाने को मजबूर हो जाते हैं। इलेक्ट्रिक शाफ़्ट पूरी तरह से खुले पड़े हैं। तार अव्यवस्थित तरीके से जुड़े हैं जिसमें रोज आग लगने का डर बना रहता है। सोसायटी में फायर सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं है। कई बार भीषण आग की घटना भी हो चुकी है पर बिल्डर ने कुछ भी नही किया। 250 परिवार अपनी जीवनभर की जमा पूंजी देकर भी अपनी जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं। सभी सरकारी ऑथारिटी और पुलिस से शिकायत करने के बाद भी बिल्डर पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही।