तैयारीः कल होगी जीरो पॉइंट पर महापंचायत
क्या है भाकियू से जुड़े किसानों की तैयारी, क्यों कर रहे महापंचायत, क्या है उनकी मांग
ग्रेटर नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरणों और जिला अधिकारी को किसानों ने अपनी मांग और समस्याओं को पूरा करने के लिए दिया समय बीत चुका है। इसलिए किसान अब जीरो प्वाइंट पर महापंचायत की तैयारी में हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने हतेवा गांव में पं. रामफल शर्मा के आवास पर बैठक की। बैठक की अध्यक्षता सुखाराम शर्मा ने की। संचालन जिला अध्यक्ष अनित कसाना ने किया।
बैठक में भारतीय किसान यूनियन की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि देश में आज विपक्ष खत्म है। सरकार अपनी तानाशाही चला रही है। किसानों की जमीनों को जबरन ले रही है। मुकदमें लगाए जा रहे हैं। किसानों को 64 परसेंट मुआवजा आवादी निस्तारण समेत विभिन्न समस्याएं के लिए भारतीय किसान यूनियन ने कुछ दिन पहले तीनों प्राधिकरण वालों के खिलाफ जीरो पॉइंट पर धरना देकर प्रदर्शन किया था जिसमें राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे। सरकार को समय दिया था कि 7 नवंबर तक किसानों की मांगों को पूरा किया जाए। जारचा में किसान धरना दे रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए जा रहे थे तो प्रशासन ने पानी की बौछार के द्वारा उन्हें रोका। उन पर मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया गया। किसानों को रिहा नहीं किया जा रहा प्राधिकरण किसानों मांगों को पूरा नहीं कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर गांव-गांव जाकर लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि 7 नवंबर को होने वाली विशाल महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज मावी ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही है। इसे लेकर 7 नवंबर को विशाल महापंचायत में सभी ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजे प्रधान प्रदेश सचिव सुरेंद्र नागर प्रदेश कोषाध्यक्ष रजनीकांत अग्रवाल कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के सचिव हेमंत शर्मा एडवोकेट मेरठ मंडल मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा सुबेराम मास्टर चंद्रपाल बाबूजी कुलदीप शर्मा गिरीश शर्मा जितेंद्र शर्मा बालकिशन शर्मा हिमांशु शर्मा अनुज डीलर विकास शर्मा सुंदर शर्मा बिलासपुर बुंदू महावीर शर्मा मेवाराम विपिन शर्मा एडवोकेट भरत सिंह रोहित समेत सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।