×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

गलगोटिया यूनिवर्सिटी में जुटेंगे भारतीय विश्वविद्यालय संघ और उतर क्षेत्र के कुलपति

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना होंगे मुख्य अतिथि

ग्रेटर नोएडा : भारतीय विश्वविद्यालय संघ और उतर क्षेत्र के कुलपतियों की बैठक की मेजबानी गलगोटिया यूनिवर्सिटी करेगी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना 10 नवंबर को इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद और आईसीसीआर अध्यक्ष श्री विनय पी0 सहस्रबुद्धे विशिष्ट अतिथि होंगे।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुनील गलगोटिया, श्री ध्रुव गलगोटिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गलगोटि या विश्वविद्यालय की गरिमामाई उपस्थिति रहेगी। डॉ. (श्रीमती) पंकज मित्तल, महासचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली बैठक का संयोजन करेंगी। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में डॉ. एस रमा देवी पाणि द्वारा संपादित यूनिवर्सिटी न्यूज़ के विशेष अंक का विमोचन मुख्य अतिथि के द्वारा किया जायेगा। डॉ आलोक मिश्रा, संयुक्त सचिव एआईयू, डॉ. एस रमा देवी पाणि, संपादक, यूनिवर्सिटी न्यूज़ एआईयू, श्री सत्यपाल, अफसर एआईयू, डॉ शिखा श्रीवास्तव, प्रोफेसर गलगोटिया विश्वविद्यालय, और श्री विजेंद्र बैठक के नोडल अधिकारी हैं।

भारतीय विश्वविद्यालयों के कुलपति, भारत सरकार के मंत्रालयों के अधिकारीगण, यूजीसी, एआईसीटीई, एनएएसी, आईसीएआर, आदि जैसे शीर्ष संस्थानों के अधिकारी और शिक्षा जगत के विशेषज्ञ बैठक में वक्ता और सत्र अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे। बैठक का आयोजन ब्लेंडेड मोड के माध्यम से होगा। हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित उत्तरी क्षेत्र के लगभग 60 कुलपति व्यक्तिगत रूप से बैठक में उपस्थित होंगे । इसके अलावा बैठक में उत्तर क्षेत्र के लगभग 100 कुलपति ऑनलाइन माध्यम से भाग लेंगे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close