नोएडा मीडिया क्लब का दो पत्रकारों को नोटिस, हवाला के धंधे में नाम आने पर माँगा जवाब
नोएडा : नोएडा पुलिस ने जिस हवाला के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है, उसमें दो पत्रकारों के शामिल होने की खबरों के बाद नोएडा मीडिया क्लब ने आरोपियों पर कार्रवाई का मूड बना लिया है। शुक्रवार को नोएडा मीडिया क्लब की तरफ से दोनों पत्रकारों को नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब देने को कहा है, उधर दोनों आरोपी पत्रकारों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ कर लिया गया है, दोनों फरार है।
नोएडा पुलिस ने हवाला के पैसे का कारोबार करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के आठ लोग पुलिस ने गिरफ्तार किये है, जबकि दो लोग फरार है, गैंग से अटैची में रखी दो करोड़ की नगदी, तीन कार, दो लैपटॉप, 11 मोबाइल बरामद किये गए हैं।
नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दो पत्रकार धंधा करने वालों को संरक्षण दे रहे थे।गुरुवार रात जब आठ आरोपी पकड़े गए तो दोनों फरार हो गए। दोनों फिलहाल है और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है।
दोनों आरोपी पत्रकार नोएडा मीडिया क्लब के सदस्य है और मुकदमा दर्ज़ होने के बाद अनुशासन समिति की बैठक बुलाई गयी, जिसमें कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। दोनों को नोटिस देकर जवाब माँगा गया है। 24 घंटे बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पंकज पाराशर, अध्यक्ष, नोएडा मीडिया क्लब