धोखाधड़ीः विदेशी करेंसी दिखाकर सीधे-साधे लोगों से करते थे ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़े
अमेरिकी डालर, सऊदी अरब की रियाल करेंसी आरोपियों के पास से हुआ बरामद, कम रुपयों में बदलने का देते थे झांसा
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 142 नोएडा की पुलिस ने विदेशी करेंसी दिखाकर कम रूपयों मे बदलने का लालच देकर लोगों से ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अमेरिकी डालर, सऊदी अरब की रियाल भी बरामद हुई है।
कौन हैं लोगों से ठगी करने वाले लोग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को थाना सेक्टर 142 नोएडा की पुलिस ने मिजानुर शेख और मुर्शलीम मंडल (दोनों निवासी) निवासी ग्राम बिलासपुर पोस्ट अनुखाल थाना कालना जिला वर्दमान पश्चिम बंगाल हालपता म0सं0 72 शान्ति कुष्ठ आश्रम ताहिरपुरा न्यू सीमापुरी पूर्वी दिल्ली को नोएडा के थाना 142 क्षेत्र के एडवान्ट टावर के चौराहे पर गिरफ्तार किया है। उन्होंने रविवार को एक व्यक्ति से 15 हजार डालर देने का झांसा देकर चार लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली थी।
कैसे ठगते थे लोगों को
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। वे सीधे-साधे लोगों को डालर, रियाल सहित अन्य विदेशी करेंसी दिखाकर कम रुपयों मे बदलने का लालच देकर उन्हें ठग लेते हैं। उन्होंने लोगों दिखाने के लिए डालर, रियाल आदि बाहर रखते थे और साबुन की टिक्की के चारों ओर अखबार के कागज लगाकर एक रुमाल में कसकर बांधकर रूपये लेकर भाग जाते थे।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से दो चाकू, 41 हजार 500 भारतीय रूपये, एक नोट अमेरिकन करेंसी (डालर) कुल 20 डालर, पांच नोट सऊदी अरब करेंसी कुल 250 रियाल, दो मोबाइल फोन और एक रूमाल में अखबार से लिपटी साबुन की टिक्की बरामद हुआ गया है। इनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।