×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

यातायात माहः यातायात नियमों की विद्यार्थियों को दी गई जानकारी, पालन करने को भी किया प्रेरित

नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई, कुछ वाहनों को किया गया सीज, ई-चालान भी किए गए

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार कमिश्नरेट के अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सुरक्षित यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए माह नवंबर को यातायात माह के रूप में पुलिस मना रही है। इसके तहत यातायात पुलिस ने सोमवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए।

जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यातायात माह के तहत आज सोमवार को यातायात पुलिस ने पुलिस कमिश्नरेट में दस स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही उसका पालन करने के लिए प्रेरित किया।

यातायात नियमों की जानकारी

यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। यही नहीं उन नियमों का पालन करने के लिए उन्हें प्रेरित किया।

शार्ट विडियो दिखाकर जागरूक किया

यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने सूरजपुर घंटा चौक पर एलईडी वैन पर शार्ट वीडियो दिखाकर आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। इनके अलावा रोड सेफ्टी सेल ने कमिश्नरेट के विभिन्न संस्थानों में यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए पम्पलेट भी बांटे।

कार्रवाई भी की

यातायात माह के तहत पुलिस ने यातायात नियमों का उलंघन करने पर कार्रवाई भी की। इसके तहत बिना हेलमेट के 350, बिना सीट बेल्ट के 41, विपरीत दिशा में 66,

तीन सवारी बिठाने के 21 मामलों में कार्रवाई भी की। इनके अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग पर 2, बिना डीएल वाले 24, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट के 18, ध्वनि प्रदूषण के 10, वायु प्रदूषण के 12, रेड लाइट के उल्लंघन के 14, नो पार्किग के 43 व अन्य 22 कुल 603 ई-चालान भी किए। इनके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 6 वाहनों को सीज भी किया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close