×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अंतर्राज्यीय वाहन चोरः वाहन चुराकर रखते थे `गोदाम’ में, निशानदेही पर नौ वाहन बरामद

कौन हैं पकड़े गए आरोपी, कहां से पकड़े गए, कहां के निवासी हैं, पुलिस ने कब किया गिरफ्तार  

नोएडा। थाना बादलपुर की पुलिस ने सोमवार की देर रात दो अन्तर्राज्यीय स्तर के कथित वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर विभिन्न जिलों और स्थानों से चुराए गए नौ दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं। चोरी के वाहनों को रखने के लिए ये बकायदा `गोदाम’ बनाए हुए थे।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बादलपुर की पुलिस ने सोमवार की देर रात करीब सवा दस बजे भारत धर्मकांटा जीटी रोड छपरौला पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो लोग आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका और उनके वाहन के कागजात मांगे तो वे नहीं दे सके। बाद में पूछताछ में पता चला कि वाहन चोरी का है। पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने उनके नाम प्रदीप उर्फ बौना निवासी मोहल्ला कावा की सराय थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ और वर्तमान पता एस्कोर्ट कालोनी रुपवास मोड़ थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर (उम्र 27 वर्ष) और दूसरा गौरव निवासी रामपुर बदरपुर थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर (उम्र 25 वर्ष) बताया है।

पुलिस ने पूछताछ में उनसे मिली जानकारी के आधार पर चोरी के नौ दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। इन वाहनों में विभिन्न कंपनियों के मोटर साइकिल, हीरो पुक आदि शामिल हैं। ये वाहन हरियाणा के गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न स्थानों से चुराए गए हैं। वाहन चोरी की रिपोर्ट संबंधित थानों में पहले से ही दर्ज हैं। इनके खिलाफ विभिन्न जिलों के विभिन्न थानों में चोरी समेत आर्म्स एक्ट आदि मामलों के मुकदमें दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close