अंतर्राज्यीय वाहन चोरः वाहन चुराकर रखते थे `गोदाम’ में, निशानदेही पर नौ वाहन बरामद
कौन हैं पकड़े गए आरोपी, कहां से पकड़े गए, कहां के निवासी हैं, पुलिस ने कब किया गिरफ्तार
नोएडा। थाना बादलपुर की पुलिस ने सोमवार की देर रात दो अन्तर्राज्यीय स्तर के कथित वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर विभिन्न जिलों और स्थानों से चुराए गए नौ दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं। चोरी के वाहनों को रखने के लिए ये बकायदा `गोदाम’ बनाए हुए थे।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बादलपुर की पुलिस ने सोमवार की देर रात करीब सवा दस बजे भारत धर्मकांटा जीटी रोड छपरौला पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो लोग आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका और उनके वाहन के कागजात मांगे तो वे नहीं दे सके। बाद में पूछताछ में पता चला कि वाहन चोरी का है। पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने उनके नाम प्रदीप उर्फ बौना निवासी मोहल्ला कावा की सराय थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ और वर्तमान पता एस्कोर्ट कालोनी रुपवास मोड़ थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर (उम्र 27 वर्ष) और दूसरा गौरव निवासी रामपुर बदरपुर थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर (उम्र 25 वर्ष) बताया है।
पुलिस ने पूछताछ में उनसे मिली जानकारी के आधार पर चोरी के नौ दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। इन वाहनों में विभिन्न कंपनियों के मोटर साइकिल, हीरो पुक आदि शामिल हैं। ये वाहन हरियाणा के गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न स्थानों से चुराए गए हैं। वाहन चोरी की रिपोर्ट संबंधित थानों में पहले से ही दर्ज हैं। इनके खिलाफ विभिन्न जिलों के विभिन्न थानों में चोरी समेत आर्म्स एक्ट आदि मामलों के मुकदमें दर्ज हैं।