शिविरः विधिक साक्षरता शिविर में छात्राओं को दी गई कई कानून की जानकारी
भारतीय आदर्श वैदिक कन्या इंटर कालेज दादरी में आयोजित किया गया था विधिक साक्षरता शिविर
ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन और गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला न्यायाधीश के दिशा-निर्देशन में बृहस्पतिवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जयहिंद कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की।
इन अधिकारों के बारे में दी गई जानकारी
भारतीय आदर्श वैदिक कन्या इंटर कालेज, दादरी में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में जयहिंद कुमार सिंह ने छात्राओं को शिक्षा के अधिकार, पुरुषों के समान पारिश्रमिक का अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार, रात में गिरफ्तार नहीं होने का अधिकार, संपत्ति में बराबरी का अधिकार, पीड़िताओं को क्षतिपूर्ति पाने का अधिकार, मुफ्त कानूनी सहायता, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, गरिमा के साथ जीवन जीने, पोषण एवं विधिक अधिकारों, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा आदि विषयों की जानकारी दी। इनके अतिरिक्त शासन द्वारा महिलाओं और बच्चियों के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी व लाभार्थी योजनाओं तथा महिलाओं को लागू होने वाले विभिन्न कानूनों के बाबत जानकारी भी दी गई।
ये भी दी गई जानकारी
शिविर में मौजूद नीलम चन्द, पैनल अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बालिकाओं को गुड टच बैड टच, सेल्फ डिफेंस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुरक्षित मातृत्व, आश्वासन सुमन आदि के बाबत जानकारी दी गई।